देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेटरीज लिमिटेड ने भारत के दवा नियंत्रक महानिदेशालय को मानवीय क्लीनिकल परीक्षण की शुरुआत करने के लिए अर्जी दी है।
कंपनी की ओर से जारी एक वक्तव्य में कंपनी ने कहा है कि उसने महानियंत्रक से पहले चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए आवेदन किया है। सांस संबंधी रोगों से जुड़ी अपनी एक नई दवा के लिए कंपनी ने महानियंत्रक को आवेदन दिया है, जिसकी पहचान पिछले साल ग्लैक्सो स्म्थिक्लाइन-रैनबैक्सी की संयुक्त संचालन समिति कर चुकी है।
रैनबैक्सी इस दवा पर पहले अनिवार्य नियामक सुरक्षा और विषाक्तता का अध्ययन सफलतापूर्वक कर चुकी है और कंपनी की योजना भारत के बाहर अन्य देशों में भी नियामक मंजूरी हासिल करने की है, ताकि जितना जल्दी हो सके, कंपनी वहां पहले चरण के मानवीय क्लीनिकल परीक्षण शुरू कर सके।