कंपनियों की रेटिंग करने वाली फर्म मूडी इन्वेस्टर्स सर्विस ने टाटा पावर की बीए3 कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग और बी1 सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड रेटिंग नकारात्मक से स्थिर स्तर पर पहुंच गई है।
टाटा पावर के मूडी के विश्लेषक और वरिष्ठ विश्लेषक ईवान पैलेसियोस ने बताया, ‘कंपनी की इस रेटिंग में बढ़ोतरी होने का मतलब है कि कंपनी ने अपने विस्तार कार्यक्रम पर काफी ध्यान दिया है।’
कंपनी के विस्तार से होने वाले जोखिम के बाद भी मूडी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि कंपनी की परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है और फंड के इंतजाम के साथ ही संयंत्रों के लिए ईंधन की आपूर्ति की व्यवस्था भी की जा चुकी है। कंपनी यह निवेश उन परियोजनाओं में करने की योजना बना रही है जहां से कंपनी को अच्छी कमाई की उम्मीद है।