जीएमआर इन्फ्रा के कहा है कि उसके समूह की प्रवर्तक कंपनी जीएमआर होल्डिंग्स ने मुक्त बाजार से 16.60 लाख शेयर खरीदकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 फीसदी कर ली है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि उसमें जीएमआर होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 74.05 फीसदी हो गई है। दिसंबर में ही जीएमआर होल्डिंग ने जीएमआर इन्फ्रा के 9.50 लाख इक्विटी शेयर खरीदे थे और उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 73.72 फीसदी हो गई थी।
