सरकारी स्वामित्व वाली गेल इंडिया लिमिटेड (गेल) ने केमिकल कारोबार में व्यापक स्तर पर पहुंचने के लिए अपने पाटा पेट्रोकेमिकल्स की क्षमता अगले कुछ वर्षों में लगभग दोगुना कर 8 लाख टन करेगी।
गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यू डी चौबे ने कंपनी की आम वार्षिक बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को कहा, ‘कंपनी ने पाटा की क्षमता को बढ़ाकर 5 लाख टन सालाना करने का प्रस्ताव रखा है।
इसके बाद इसे बढ़ाकर 8,00,000 टन सालाना किया जाएगा।’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पाटा संयंत्र की मौजूदा क्षमता 4,10,000 टन सालाना है। चौबे ने क्षमता विस्तार के लिए समय सीमा और निवेश के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी, जबकि कंपनी के अधिकारी ने बताया कि संयंत्र की क्षमता को बढ़ाकर 5,00,000 टन करने के लिए एक वर्ष का समय लगेगा।
उन्होंने बताया कि क्षमता को बढ़ाकर 8 लाख टन करने के लिए समय सीमा से जुड़ा फैसला निदेशक मंडल करेगा। कंपनी ने शेयरधारकों को दो शेयरों के बदले में एक बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इसके चलते उसकी अधिकृत शेयर पूंजी 1 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।