ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 25 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। बता दें कि भारत सरकार ने 22 मई के बाद से फ्यूल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
हर दिन की तरह सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट को अपडेट कर दिया है।
अगर आप भी जानना चाहते है दिवाली के अगले दिन के पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में तो नीचे दी गई लिस्ट जरूर देखें।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जारी किए नए रेट
IOCL की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार बदलाव 22 मई को देखने को मिला था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. उसके बाद महाराष्ट्र और मेघालय सरकार ने वैट मं कटौती कर अपने राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत देने का प्रयास किया था.
देखें आपके शहरों में तेल की कीमत
दिल्ली:
पेट्रोल- 96.72 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई:
पेट्रोल- 106.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता:
पेट्रोल- 106.03 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई:
पेट्रोल- 102.63 रु प्रति लीटर
डीजल- 94.24 रुपये प्रति लीटर
नोएडा:
पेट्रोल- 96.79 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 89.96 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु:
पेट्रोल- 101.94 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 87.89 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम:
पेट्रोल- 97.18 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 90.05 रुपये प्रति लीटर
पटना:
पेट्रोल- 107.24 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 94.04 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़:
पेट्रोल- 96.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 84.26 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल और डीजल का रेट चेक करने का तरीका
आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का रेट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ता हैं तो HP PRICE डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।