उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य पा सकने में नाकाम रही योगी सरकार ने अब धान की खरीद के लिए भारी भरकम लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकारी खरीद के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
प्रदेश सरकार ने इस बार 70 लाख टन धान की सरकारी खरीद का लक्ष्य रखा है। शनिवार से प्रदेश में सरकारी केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो गयी है। धान खरीद और किसानों को भुगतान की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए रिमोट सेंसिंग ऐप्लीकेशन सेंटर (आरएसएसी) की मदद से सभी खरीद केंद्रों की जियो टैगिंग की गई है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आम और ए ग्रेड धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रमश: 2,040 रुपये और 2,060 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। बीते साल यह दर सामान्य धान के लिए 1940 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 1960 रुपये प्रति क्विंटल थी। प्रदेश में दो जिलों महोबा और ललितपुर को छोड़कर 73 जिलों में करीब चार हजार केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां धान को एकत्रित किया जाएगा।
