शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत अच्छी रही लेकिन तेजी के साथ खुलने के बावजूद बाजार मुनाफावसूली के चलते अपनी मजबूती बरकरार न रख सका।
बाजार में कुल चढने वाले शेयर 758 थे पर 1923 शेयर कमजोर होकर बंद हुए। इंडेक्स और स्टॉक्स फ्यूचर्स में कारोबार कम होने की वजह से एफ ऐंड ओ का वॉल्यूम 47,000 का ही बना रहा। निफ्टी वायदा स्पॉट के मुकाबले कुछ डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा था, जबकि मार्च वायदा का ओपन इंटरेस्ट 8.37 फीसदी यानी 28.47 लाख शेयरों से गिर गया। मार्च वायदा की एक्सपायरी को चार दिन रह गए हैं और फिलहाल अप्रैल के लिए रोलओवर मात्र 20 फीसदी हैं।
गुरुवार के कारोबार से ऐसा ही लग रहा है कि कारोबारी बाजार का रुख तय नहीं कर पा रहे हैं। तेजड़िए मौजूदा भावों पर लंबी पोजीशन लेने से कतरा रहे हैं जबकि मंदड़िए अपने शार्ट पोजीशन बनाए रखने से बचना चाहते हैं। निफ्टी वायदा का ओपन इंटरेस्ट करीब 440 लाख शेयरों से गिरकर 390 लाख शेयरों पर आ गया है, जिससे साफ है कि मंदड़िए मुनाफावसूली कर रहे हैं। निफ्टी मार्च दो के 5222 के स्तर से 600 अंक गिर चुका है।
कॉल की तुलना में पुट में खरीद बढने से निफ्टी का पुट कॉल रेशियो भी 0.83 से बढ़कर 0.85 हो गया है। पुट ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट 8.89 लाख शेयरों से बढ़ गया है जबकि कॉल ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट में 4.32 लाख शेयरों का इजाफा हुआ है।
निफ्टी में कॉल में 4700 के स्ट्राइक प्राइस और पुट में 4250 के स्ट्राइक प्राइस पर ओपन इंटरेस्ट बढ़ रहा है जिससे साफ है कि निफ्टी एक सीमित दायरे में है। 4450 के स्तर पर सपोर्ट देखा जा रहा है और बाजार का रुख फिलहाल कमजोर लग रहा है। अगले कुछ हफ्तों में निफ्टी 4260 का स्तर छू सकता है, निफ्टी का रेसिस्टेंस 4620 और 4700 पर देखा जा रहा है।