पिछले दो महीने की नीलामी में कर्नाटक के लिए तय किए गए 965.2 लाख बैग की कुल फसल की एक तिहाई से कुछ अधिक (300 लाख टन) का विपणन तंबाकू बोर्ड कर चुका है।
वर्तमान में कीमतें 104.67 रुपये प्रति किलो है जो पिछले साल की तुलना में 90 प्रतिशत अधिक हैं। तंबाकू बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीज-उल-हक ने कहा, ‘राज्य के सभी 10 नीलामी केंद्रों पर जबर्दस्त कारोबार हो रहा है क्योंकि अब नीलामी फसल वर्ष 2008-09 के तीसरे महीने में पहुंच चुकी है।’
उन्होंने कहा, ‘स्थिर कारोबार से कीमतों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। वर्तमान कीमतें 104.67 रुपये प्रति किलो हैं जो पिछले फसल की 56.65 रुपये प्रति किलो की तुलना में 90 प्रतिशत अधिक है।’
तंबाकू के रकबे में लगातार कमी हो रही है और कर्नाटक में उगाए गए तंबाकू की मांग में अचानक बढ़ोतरी हुई है। कर्नाटक में बारिश के प्रभाव से हुई हल्की मिट्टी वाली परिस्थितियों में तंबाकू उगाया जाता है। यहां के तंबाकू न्यूट्रल क्वालिटी के होते हैं।
अजीज-उल-हक ने कहा, ‘न्यूट्रल फिलर तंबाकू ब्रांड या उसके स्वाद को प्रभावति नहीं करते हैं इसलिए प्रमुख ब्रांडों में फिलर के तौर पर इसके इस्तेमाल की मांग बनी रहती है।’ इस सीजन के दौरान अक्टूबर में तंबाकू की कीमतों में मामूली कमी देखी गई।
इसके कई कारण थे जैसे वैश्विक वित्तीय संकट और कारोबारियों द्वारा कंपनियों के करारों को सुरक्षित रख पाने की विफलता। वर्तमान कीमतें पिछले सीजन की तुलना में 80 से 90 प्रतिशत अधिक हैं। 2009-09 का सीजन में तंबाकू उगाने वाले किसानों के हक में अच्छा रहा है क्योंकि उन्हें औसतन 102 और 108 रुपये प्रति किलो की कीमतें मिल रही हैं जबकि 2007-08 में यह 59.23 रुपये प्रति किलो थी।
8 नवंबर तक कुल 297.8 लाख किलो तंबाकू का विपणन औसत 104.07 रुपये प्रति किलो की दर पर किया जा चुका है। ग्रेड के अनुसार बिक्री: ब्राइट ग्रेड-93.5 लाख किलो, औसत कीमत 118.84 रुपये प्रति किलो, मीडियम ग्रेड-141.4 लाख किलो, औसत मूल्य 106.59 रुपये प्रति किलो और लो ग्रेड 62.9 लाख किलो, औसत कीमत 76.42 रुपये प्रति किलो।
विभिन्न नीलामी केंद्रो पर बिके तंबाकू के परिमाण और कीमतें इस प्रकार रहीं: एचडी कोटे 26्1 लाख किलो (औसत मूल्य 102.45 रुपये प्रति किलो), हुंसुर-1 31.0 लाख किलो (107.13 रुपये प्रति किलो), हुंसुर-2 22.6 लाख किलो (105.67 रुपये प्रति किलो), पेरियापटना-1 36.8 लाख किलो (103.87 रुपये), पेरियापटना-2 27.8 लाख किलो (104.01 रुपये)।