आंध्र प्रदेश के तंबाकू किसान ज्यादा कीमतों की उम्मीद लगाएं बैठे हैं हालांकि पिछले साल के मुकाबले किसान अच्छी-खासी वसूली कर रहे हैं।
संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। राज्य में तंबाकू बोर्ड ने 36 दिनों के अंदर 20 जगहों पर नीलामी की प्रक्रि या करायी। अब तक किसानों ने 4.12 करोड़ किलोग्राम तक की बिक्री भी की है जिसके लिए उन्हें औसतन 96.96 रुपये प्रति किलोग्राम मिले हैं।
पिछले साल किसानों को 70.34 रुपये प्रति किलोग्राम मिल पा रहा था। इस साल किसानों ने राज्य में 18.85 करोड़ किलोग्राम फ्लू क्योर्ड वर्जिनियां (एफसीवी) तंबाकू उगाया है जिसका तंबाकू बोर्ड ने 16.98 करोड़ किलोग्राम का लक्ष्य रखा है। वहीं किसानों ने 16.53 करोड़ किलोग्राम तक का लक्ष्य रखा है जो ज्यादा ही है।
तंबाकू बोर्ड के अध्यक्ष जे. सुरेश बाबू का कहना है कि किसानों को ज्यादा कीमत मिलने की उम्मीद नहीं थी। हालांकि ज्यादा फसल उगाने का उनका फैसला गलत भी कहा जा सकता है लेकिन पिछले साल के मुकाबले कीमतें बेहतर ही हैं।
इस साल की खास बात यह है कि इस दफे तंबाकू की सभी श्रेणियों के लिए पिछले साल के मुकाबले बेहतर ही कीमतें मिल रही हैं। उनकी फसल में बेहतर श्रेणी के तंबाकू की हिस्सेदारी 66.36 फीसदी होती है।
किसानों ने इस श्रेणी का 2.74 करोड़ किलोग्राम तंबाकू की बिक्री की और पिछले साल के 73.94 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 99.92 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से औसतन कमाई की।
