कच्चे तेल की रेकॉर्ड कीमत के बाद सोमवार को तीसरे दिन भी पाम तेल के वायदा भाव में तेजी का रुख रहा।
सोयाबीन तेल की आपूर्ति में किल्लत की वजह से खाद्य पदार्थों और बायोईंधन की मांग में तेजी आयी है। पॉम तेल और इसके मुख्य विकल्प सोयाबीन तेल, जिनका इस्तेमाल खाना बनाने में होता है, की कीमत कच्चे तेल की कीमत में तेजी आते ही बढ़ जाती है।
न्यू यॉर्क में कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को 126.27 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गयी। उधर एशियाई बाजार में भी सोमवार को कच्चा तेल 126.20 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। जुलाई डिलीवरी के लिए पॉम तेल का भाव मलेशियाई एक्सचेंज में 3.7 फीसदी बढ़कर 1,127 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गया।
अर्जेंटीना में अनाजों और तिलहन के निर्यात पर सरकार द्वारा नए कर लगाने की योजना के विरोध में किसानों की चल रही 8 दिवसीय हड़ताल के तीसरे दिन उत्तरी प्रांत में रैली आयोजित हुई। अर्जेंटीना दुनिया में सोयाबीन का सबसे बड़ा निर्यातक और अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा बड़ा सप्लायर है। शिकागो व्यापार बोर्ड में जुलाई डिलीवरी के लिए सोयाबीन की कीमत 1.03 फीसदी बढ़कर 13.72 डॉलर प्रति बुशेल तक पहुंच गयी।