मानसून के चलते उत्पादक क्षेत्रों से आवक के प्रभावित होने से दिल्ली की थोक मंडी में प्याज की कीमतें बढ़कर प्रति बोरी (40 किलोग्राम) 300 रुपये तक पहुंच गयी हैं।
यही नहीं आपूर्ति सीमित होने से थोक कारोबारियों ने जमाखोरी भी शुरू कर दी है। राजस्थान से आने वाली प्याज में 20 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी हुई और यह 140 से 200 रुपये प्रति बोरी पर पहुंच गई। नासिक से आने वाले प्याज में भी 20 रुपये प्रति बोरी की बढ़त हुई और यह 250 से 300 रुपये प्रति मन तक पहुंच गया।
राजनीतिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले प्याज की कीमत पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से महंगा ही होता जा रहा है। यही नहीं इसकी खुदरा खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए भी यह महंगा हो रहा है। एक कारोबारी राजू ने बताया कि महाराष्ट्र, इंदौर और राजस्थान से सीमित आपूर्ति के चलते प्याज की कीमतों में ये बढ़ोतरी हो रही है।
इंदौर, नासिक और राजस्थान से औसतन 100 ट्रक रोज होने वाली आवक के विरुद्ध अभी मात्र 70 ट्रकों की आवक ही हो रही है। मांग और आपूर्ति के जस के तस रहने से टमाटर और आलू की कीमतों मे कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।