कोविड महामारी की बाधाओं के कारण पूरी दुनिया में कंटेनर की कमी हो गई है, इसके बावजूद चेन्नई में 40 फुट ऊंचे क्यूब कंटेनर का औसत मूल्य 25 अक्टूबर को गिरकर 5,400 डॉलर रह गया, जो सितंबर में 5,700 डॉलर था।
कंटेनर एक्सचेंज रिपोर्ट में आज कहा गया है, ‘हालांकि मासिक आधार पर गिरावट आई है, लेकिन इस साल की शुरुआत से अब तक आम धारणा पाई गई है कि चेन्नई और न्हावा शेवा बंदरगाहों पर कुल मिलाकर भारत में कंटेनर के कारोबार का मूल्य धीरे धीरे बढ़ रहा है।’ इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि के दौरान न्हावा शेवा में 40 फुट ऊंचे क्यूब कंटेनर की कीमत औसतन 4,880 डॉलर पर स्थिर रही है। एक भारतीय शिपिंग कंपनी के अधिकारी ने नाम न दिए जाने की शर्त पर कहा, ‘चीन के बंदरगारों पर कोविड-19 के भयानक संक्रमण के कारण भीड़भाड़ में कमी आई है और पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कंटेनर के मालभाड़े में भी गिरावट आई है।’
मैरीटाइम कंसल्टेंड ड्रेवरी के वल्र्ड कंटेनर इंडेक्स के मुताबिक कंपोजिट इंडेक्स 5 प्रतिशत घटा है और यह 4 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 40 फुट कंटेनर 9,195.41 डॉलर पर पहुंच गया है, वहीं साल की शुरुआत से अब तक का 40 फुट के कंटेनर का औसत 7,293 डॉलर है। हालांकि 4 नवंबर को समाप्त सप्ताह में कंपोजिट इंडेक्स 4.9 प्रतिशत घटा है, इसके बावजूद एक साल पहले की तुलना में यह 252 प्रतिशत ऊपर बना हुआ है। इससे पता चलता है कि वैश्विक स्तर पर कंटेनर की उपलब्धता की समस्या बनी हुई है।
