विदेशों से तेजी के समाचारों के बीच स्टाकिस्टों और औद्योगिक मांग बढ़ने से दिल्ली अलौह धातु बाजार में आज निकल की कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज हुई। बाजार सूत्रों के अनुसार, विदेशों से तेजी की खबरों के बीच औद्योगिक मांग बढ़ने से निकल की कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निकल के भाव 350 डॉलर चढ़कर 31500 डॉलर मीट्रिक टन बंद हुए। उधर, सीमित कारोबार के दौरान अन्य धातुओं के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए।
