बाजार सोमवार की सुबह मजबूती के साथ खुले पर मजबूती ज्यादा देर नहीं रही और बाजार गिर गया।
लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा बाजार फिर एक बार पलटा और शाम को अच्छी खासी बढ़त लेकर बंद हुआ। बैंकिंग के शेयरों में शार्ट कवरिंग और रिलायंस, भारती और हिंदुस्तान यूनीलीवर जैसे शेयरों में लांग पोजीशन ली जाने से बाजार मजबूती लेकर बंद हुआ।
निफ्टी अप्रैल वायदा सारा दिन 15 अंकों के प्रीमियम पर था हालांकि शाम तक ये घटकर 3-5 अंक ही रह गया। अप्रैल वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 1521 लाख शेयरों की गिरावट देखी गई जिससे साफ था कि तेजड़िए मुनाफावसूली कर रहे हैं।
सोमवार की रैली एक तरह से टेक्निकल पुलबैक थी, जैसा कि पिछले हफ्त कहा गया था कि रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स सपोर्ट और रेसिस्टेंस लाइन के बीच (30-50)है जिससे पुलबैक के आसार बनते हैं।
विदेशी बाजारों का भी तेजी में कुछ हाथ रहा। सीआरआर के खौफ के बावजूद बैंकों के शेयरों में खासी तेजी रही। स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक चढ़कर बंद हुए। बाजार में तेजी का माहौल तो था लेकिन बाजार ज्यादातर समय 4770-4790 के बीच घूमता रहा। टेक्निकल एनालिस्टों के मुताबिक 4850 के ऊपर तेजी का माहौल बनेगा और 4600 के नीचे मंदी बढ़ेगी।
निफ्टी ओपन इंटरेस्ट का पुट कॉल रेशियो 1.09 से 1.18 के स्तर पर आ गया, ये खासकर आउट ऑफ द मनी में पुल ऑप्शंस की 4500,4600 और 4700 के स्तरों पर बिकवाली बढ़ने से हुआ। 4800, 4900 और 5000 के स्तरों पर कॉल ऑप्शंस में मुनाफावसूली देखी गई क्योकि कॉल ऑप्शंस के बिकवालों को उम्मीद है कि जल्दी ही निफ्टी 4950 के स्तर के ऊपर कारोबार करेगा, निफ्टी का अगला रेसिस्टेंस 5000 के स्तर पर देखा जा रहा है।