सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के मुताबिक स्टील की मांग इजाफा हुआ है और यह ट्रेंड इस पूरे वित्त वर्ष में जारी रहेगा।
संस्था ने अपनी मासिक समीक्षा में कहा है कि, ‘मौजूदा सरकार ने बुनियादी ढांचा सेक्टर में तब पैसा लगाया था, जब कंस्ट्रक्शन सेक्टर में तेजी थी। ऑटोमोबाइल सेक्टर को राहत मिलने और स्टील कीमतों में 40-45 फीसदी के गिरावट की वजह से इसकी मांग में तेजी से इजाफा हुआ है।’
सीएमआईई की इस रिपोर्ट के मुताबिक मांग में तेजी का असर अब कीमतों पर भी दिखाई देने लगा है। मार्च में स्टील की कीमत में दो से तीन फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है। इससे पहले लगातार चार महीनों तक कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी।
रिपोर्ट का कहना है कि, ‘हालांकि, इस पूरे वित्त वर्ष में मांग में इजाफा आएगा, लेकिन इससे स्टील कीमतों में जबरदस्त तेजी की उम्मीद नहीं है।’
