केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि मसालों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में मसाला पार्क स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पार्क 10 करोड़ रुपये की लागत से हुबली, धारवाड़ या हवेरी में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने हवेरी जिले के ब्यादगी में देश के पहले मिर्च प्रसंस्करण संयंत्र का उद्धाटन किया। रमेश ने कहा कि सरकार एक मिर्च की क्वॉलिटी की जांच के लिए 1.5 करोड़ रुपये की लागत से एक प्रयोगशाला की स्थापना भी की जाएगी।
एमएमटीसी करेगी कोयले का आयात
देश की सबसे बड़ी मेटल एवं मिनरल करोबारी कंपनी एमएमटीसी लि. अपने स्टील उत्पादन के लिए 1 लाख मीट्रिक टन सॉफ्ट कोकिंग कोयले का आयात करना चाहती है। इस बाबत कंपनी ने कोयले के आपूर्तिकर्ताओं से 26 मार्च तक आवेदन जमा कर देने को कहा है। इस कोयले की आपूर्ति मई से अगस्त महीने के लिए की जानी है।