सदर्न पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्रीज कॉरर्पोरेशन लिमिटेड (स्पिक) ने कहा है कि उसके तुतुकुडी संयंत्र को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की नई रामनाथपुरम- तुतुकुडी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के जरिये ओएनजीसी के संयंत्र से प्राकृतिक गैस की सीधी आपूर्ति शुरू हो गई है। रामनाथपुरम में ओएनजीसी के गैस क्षेत्र से प्राकृतिक गैस को कंपनी के तुतुकुडी संयंत्र में पहुंचाया जाएगा।
स्पिक इस पाइपलाइन से लाभ उठाने वाले प्रमुख ग्राहकों में शामिल है। पहले चरण में इंडियन ऑयल की पाइपलाइन के जरिये ओएनजीसी के गैस कुओं से प्राकृतिक गैस को सीधे स्पिक के संयंत्र में फीडस्टॉक और ईंधन के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में इंडियन ऑयल चेन्नई के समीप एनमोर के अपने एलएनजी संयंत्र से प्राकृतिक गैस की पूरक आपूर्ति भी करेगी।
स्पिक और एएम इंटरनैशनल के चेयरमैन अश्विन मुथैया ने कहा कि हमारे तुतुकुडी संयंत्र को पाइपलाइन के जरिये प्राकृतिक गैस की सीधी आपूर्ति की शुरुआत स्वच्छ एवं आधुनिक विनिर्माण की दिशा में उठाया गया हमारा एक महत्त्वपूर्ण कदम है। स्पिक के लिए प्राकृतिक गैस की कुल आवश्यकता 15 लाख घन मीटर प्रति दिन है। पहला चरण उसकी करीब 60 फीसदी आवश्यकता को पूरा करेगा जबकि दूसरे चरण में उसकी कुल आवश्यकता पूरी हो जाएगी।
मुथैया ने कहा कि प्राकृतिक गैस एक सस्ता कच्चा माल है और इसके लिए भंडारण की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे में सरकार पर सब्सिडी का बोझ भी कम होगा और स्पिक के लिए सतत लाभप्रदता सुनिश्चित होगी। इससे उत्पादन लागत में सालाना 70 से 95 करोड़ रुपये की बचत होगी। हाल में प्रधानमंत्री ने इस पाइपलाइन का उद्धाटन करते हुए कहा था कि इससे उर्वरक की अंतिम उत्पादन लागत में भी कमी आएगी। स्पिक भारत की अग्रणी कृषि पोषण एवं उर्वरक कंपनी है।
