बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से सोयाबीन की फसल को नुकसान होने की आशंका है। बारिश से सोयाबीन दागी हो गया है और इसकी उत्पादकता भी घट सकती है। बारिश से कटाई प्रभावित होने से इसकी मंडियों में आवक कमजोर है। जिससे सोयाबीन की कीमतों में आ रही गिरावट थम गई और तेजी लौट आई।
जानकारों के मुताबिक बारिश थमने और कटाई सुचारू रूप से चालू होने तक भाव और चढ सकते हैं। इस साल देश में 125 से 130 लाख टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान है।
मुख्य सोयाबीन उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसान सुनील पाटीदार कहते हैं कि आधी फसल तो कटकर घर आ चुकी हैं। लेकिन बाकी फसल खेतों में खडी है। इसमें काफी फसल कटकर खेतों में पड़ी है। जो बारिश के कारण पानी खेतों में भरने से खराब हो रही। खेतों में खड़ी फसल को भी नुकसान है। इसके कटने में देरी होगी। बारिश के कारण हुए नुकसान से उत्पादकता तो प्रभावित होगी ही, साथ ही सोयाबीन दागी हो जाएगा। जिसकी किसानों को कम कीमत मिलेगी।
ओरिगो ई-मंडी के सहायक महाप्रबंधक (जिंस-शोध) तरुण सत्संगी कहते हैं कि बारिश से नुकसान तो हुआ है, लेकिन कितना हुआ है इसका आकलन बारिश रुकने के बाद खेतों में जाकर सर्वेक्षण करने पर ही पता चल पाएगा। बारिश से कटाई रूकने से मंडियों में सोयाबीन की आवक कमजोर पडी है। जिससे इसकी कीमतों में तेजी आई है। पिछले सप्ताह 4,800 से 4,850 रुपये बिकने वाला पुराना सोयाबीन अब 5,000 से 5,050 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। इसी तरह 3,500 से 4,700 रुपये बिकने वाला नया सोयाबीन अब 3,800 से 4,800 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है।
मध्य प्रदेश के अशोकनगर मंडी के सोयाबीन कारोबारी राजेश पालीवाल ने कहा कि बारिश के कारण सोयाबीन को नुकसान के साथ ही इसकी मंडियों में आवक भी प्रभावित हुई है। अगर बारिश नहीं होती तो इस समय मंडी में 15 से 17 हजार बोरी ( 90 किलो) सोयाबीन की आवक होती, लेकिन इस समय 10 से 12 हजार बोरी ही सोयाबीन मंडी में आ रहा है। बीते कुछ दिनों में बारिश के कारण सोयाबीन के दाम 150 रुपये प्रति क्विंटल चढ चुके हैं।
महाराष्ट्र के सोयाबीन कारोबारी मोहन मूंदडा कहते हैं कि बारिश से नुकसान के कारण सोयाबीन की कीमतों में गिरावट थम गई।
शार्ट टर्म में और बढेंगे सोयाबीन के दाम
आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता कहते हैं कि बारिश से सोयाबीन की कटाई में अभी और देरी होने वाली है। ऐसे में मंडियों में आवक सुचारू रूप से होने तक इसके दाम 200 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ सकते हैं।
पालीवाल के अनुसार भी अगले कुछ दिनों में सोयाबीन की कीमतों में 100 से 150 रुपये क्विंटल की तेजी आ सकती है।
सत्संगी कहते हैं कि छोटी अवधि में सोयाबीन की कीमतों में हल्की तेजी संभव है। लेकिन लंबी अवधि में गिरावट के आसार है क्योंकि इस साल पुराना स्टॉक काफी है और बारिश से उत्पादन में बड़ी गिरावट की संभावना भी नहीं है। ऐसे में सोयाबीन उपलब्धता भरपूर रहने वाली है। मौसम साफ होने के बाद मंडियों में आवक जोर पकडेगी। ऐसे में सोयाबीन कीमतों में फिर से गिरावट आने लगेगी।