आवक बढ़ने, जबकि लिवाली कम होने की वजह से दिल्ली की गुड़ मंडी में गुड़ की थोक कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। गुड़ के कारोबारियों के मुताबिक, दिल्ली में गुड़ पेडी और धाया किस्मों की कीमतों में 50 रुपये की गिरावट हुई और यह 1,200 रुपये से 1,250 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकी। वहीं खांडसारी की कीमत 1,450 से 1,500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई। मुजफ्फरनगर गुड़ की कीमत में भी गिरावट देखी गई और इसकी कीमत 1,025 से 1,050 रुपये प्रति क्विंटल रही।
