प्रॉपर्टी का बाजार मंदा हो गया, ऑटो क्षेत्र में गिरावट आ गयी, लेकिन सोने के कारोबारी मंदी के इस दौर में भी चांदी काट रहे हैं।
इन दिनों सर्राफा बाजार के कारोबारियों को बात करने तक की फुर्सत नहीं है। निवेशकों का सोने पर भरोसा मजबूत होने के साथ शादी-ब्याह के मौसम के कारण सर्राफा व्यापारियों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आयी है।
कारोबारियों के मुताबिक पिछले एक माह में सोने की बिक्री में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। दिल्ली सर्राफा बाजार के व्यापारियों के मुताबिक कई महीनों के इंतजार के बाद उनके कारोबार की चमक लौटी है। इसके लिए वे मुख्य रूप से विश्वव्यापी मंदी की दुहाई दे रहे हैं।
दिल्ली सर्राफा बाजार के पदाधिकारी सुरेंद्र खंडेलवाल कहते हैं, ‘पिछले छह महीने के कारोबार से तुलना करें तो वर्तमान में कारोबार पांच गुना से अधिक बेहतर स्थिति में है। सोने-चांदी की बिक्री में दीपावली के दौरान शुरू हुई तेजी बरकरार है और आगे भी इसमें गिरावट की कोई संभावना नहीं है।’
वे कहते हैं कि शेयर बाजार के टूटने एवं विश्वभर में छायी मंदी के कारण निवेशक अब मानने लगे हैं कि सोना सबसे भरोसेमंद जिंस है। उन्होंने बताया कि सोने की मांग में तेजी के कारण इन दिनों विदेश से सोना मंगाने में 15 दिन का समय लग रहा है जबकि पहले एक दिन के बाद ही सोने की डिलिवरी हो जाती थी।
सदर बाजार सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान पवन झालानी कहते हैं, ‘आम दिनों में दिल्ली में रोजाना 200 किलोग्राम सोने का कारोबार होता है। फिलहाल यह कारोबार बढ़कर 250 किलोग्राम का हो गया है।’
उन्होंने बताया कि खरीदारों का रुझान 24 कैरेट के सोने की ओर अधिक हो चला है। अब वे सोने के बिस्कुट एवं सोने की छड़ खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि सोना इन दिनों 11,500-12000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर स्थिर है इसलिए शादी-ब्याह के इस जारी मौसम में इसकी मांग में कोई कमी नहीं आने वाली है।
मंगलवार को सोने की कीमत 11,900 रुपये प्रति दस ग्राम थी। कारोबारियों के मुताबिक सोने के साथ चांदी के कारोबार में भी पिछले तीन महीने के मुकाबले 40-50 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
चांदी की कीमत 27,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी थी जो फिलहाल 17,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। व्यापारी मानते हैं कि अगर मंदी का दौर नहीं होता तो कारोबार में इतनी जबरदस्त तेजी नहीं आती।