सोने से जले ग्राहकों की बेरुखी झेल रहे आभूषण कारोबारियों के लिए अक्षय तृतीया का मौका पूर्णिमा की तरह रहा, जब उनकी दुकानें ग्राहकों की चांदनी से सराबोर रहीं।
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद अक्षय तृतीया के अवसर पर ग्राहकों की भारी संख्या ने आभूषण कारोबारियों को मुस्कराने का एक अच्छा मौका दे दिया। सोने के प्रति लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए कारोबारियों को लगने लगा है कि मंदी का असर अब खत्म हो रहा है।
कारोबारी अब मानते हैं कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद इस साल सोने का कारोबार पिछले साल की अपेक्षा काफी अच्छा होगा। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीदारी को देखते हुए छोटे बड़े लगभग सभी आभूषण विक्रेताओं ने एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किए थे।
बैकों ने भी इस मौके को भुनाने के लिए सोने के सिक्कों की खरीद पर 2 से 4 फीसदी की छूट दी है। कुछ ने तो एक सिक्के की खरीद पर दूसरा सिक्का मुफ्त देने जैसी लुभावनी योजना बनाई है। दुकानों में लोगों की भीड़ देख आभूषण विक्रेताओं की यह कोशिश काफी हद तक सफल रही है।
त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी के मार्केटिंग हेड किरण दीक्षित कहते हैं कि सभी शोरुमों में ग्राहकों की बढ़ी संख्या देखकर लगता है कि ज्वैलरी कारोबार के बुरे दिन शायद खत्म हो गए। आज लगभग सभी वर्र्गों के ग्राहक आए हैं। दीक्षित केअनुसार सोने की गिन्नी की मांग सबसे ज्यादा रही है।
वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल के निदेशक धर्मेश सोडा के अनुसार देशभर में ग्राहकों की अच्छी संख्या रही है। पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन (8 मई) कुल 49 टन सोने की बिक्री हुई थी। उस समय प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 11832 रुपये था, जबकि इस बार सोने की कीमत 14700 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रही है।
ग्राहकों की संख्या देखकर लगता है कि इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा, लेकिन सही आंकडे मिलने में कम से कम दो दिन लगेंगे। सोडा दावे केसाथ कहते हैं कि इस बार पिछले साल से ज्यादा कारोबार होगा।
इस बार अक्षय तृतीया में लोग ज्वैलरी से ज्यादा सिक्के खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। पिछले साल अक्षय तृतीया पर एमसीएक्स ने 8 ग्राम सिक्कों का दुनिया में पहली बार वायदा कारोबार शुरु किया था। उस दिन आठ ग्राम सोने के सिक्के का वायदा भाव 9661 रुपये था जिसमें आज करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
इस एक साल में एमसीएक्स में सोने के सिक्कों में 352.986 किलोग्राम और सोना मिनी (100 ग्राम) में 1650.100 किलोग्राम की डिलीवरी हो चुकी है। सोने के सिक्कों का आज वायदा कारोबार लगभग सभी बड़े कमोडिटी एक्सचेंजों में होता है।
बैंकों में भी सोने के सिक्कों की बिक्री होती है लेकिन सभी जगह सिक्कों की कीमत में अंतर देखने को मिलता है। जानकार कहते हैं कि सिक्कों की खरीद करने के पहले अलग-अलग बैंकों और ज्वैलरी कंपनियों के रेट को जान लेना चाहिए।
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक एक सिक्के की खरीद पर कम वजन का सिक्का मुफ्त दे रहा है। एचडीएफसी बैंक ने 4 फीसदी तक की छूट और किस्तों में खरीदने पर कोई ब्याज नहीं लेने जैसे ऑफर पेश किए।
ऐक्सिस बैंक 2 फीसदी की छूट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर चार फीसदी की छूट दे रहा है। सोने के छोटे कारोबारी और कंपनियों भी पीछे नहीं हैं। वे भी अपने यहां छूट का बोर्ड लगाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। मुंबई के ज्यादातर कारोबारियों ने अपने यहां सोने केआभूषण खरीदने पर गहने बनवाने में 25 से 50 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं।
अक्षय तृतीया पर जमकर हुई सोने की खरीदारी
गहनों के साथ गिन्नी की खरीदारी पर भी जुट गए ग्राहक
सोना भी उछलकर चल दिया 15 हजार रुपये की राह पर
बैंकों और ज्वैलरों ने पेश किए आकर्षक ऑफर
कीमतों में तेजी के बावजूद बिक्री बढ़ने का अनुमान
दो दिन बाद ही आएंगे बिक्री के असल आंकड़े
