न्यूनतम स्तर पर भारी खरीद और मजबूत वैश्विक धारणाओं के कारण आज घरेलू बाजार में हुई जबर्दस्त खरीदारी से निकल के वायदा भाव में तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई।
एसएमसी ब्रोकरेज की वंदना भारती ने कहा, ‘लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकल में आई तेजी और न्यूनतम स्तर पर खरीदारी से निकल के मूल्यों में यहां बढ़ोतरी देखी जा रही है।’ एमसीएक्स पर निकल के सभी तीन सौदों का कारोबार उच्चतर स्तर पर चल रहा था।
निकल का इस्तेमाल इलेक्ट्रोप्लेटिंग और स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए किया जाता है। दिन के 12 बजे जून के वायदा करार की कीमत 1,000 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गया और 1,023.50 रुपये पर बंद हुआ।
जबकि जुलाई और अगस्त दोनों के करारों की कीमतों में क्रमश: 2.38 प्रतिशत और 1.75 प्रतिशत की वृध्दि हुई और ये क्रमश: 1,031 रुपये और 1,044.50 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए।
भारती ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनी बीएचपी बिलिटन के इस घोषणा के बाद कि वह मरम्मत के लिए चार महीने तक 1,00,000 टन प्रति वर्ष का निकल परिचालन बंद करेगी, लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकल के मूल्य में चार प्रतिशत से अधिक की वृध्दि देखी गई और इसका कारोबार 22,949 डॉलर प्रति टन पर किया जा रहा था।
इलायची में तेजी
सऊदी अरब से जबरदस्त निर्यात आर्डर मिलने की वजह से आज घरेलू वायदा बाजारों में इलायची की कीमत 750 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई। एसएमसी ब्रोकरेज की वंदना भारती ने बताया, ‘निर्यात मांग बढ़ने से इलायची के वायदा भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है।
साथ ही केरल नीलामी में ऊंची बोली से भी वायदा बाजार में कीमतों में तेजी आई है।’ आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 1:00 बजे जून डिलीवरी के लिए इलायची का भाव 1.07 फीसदी चढ़कर 759 रुपये प्रति किलो रहा और यह 758 रुपये पर बंद हुआ।
वहीं जुलाई डिलीवरी के लिए भाव 1.82 फीसदी उछाल के साथ 698 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। मेरठ स्थित एक व्यापारी कमल बोदी ने कहा, ‘निर्यात मांग में अचानक बढ़ोतरी और घरेलू बाजार में कम आवक की वजह से कीमतों पर दबाव बना हुआ है।’
तेल में फिसलन
यूरो के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती से घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक प्रतिशत से अधिक की कमी आई और इसका कारोबार 5,286 रुपये प्रति बैरल पर किया गया। एमसीएक्स पर दिन के दो बजे कच्चे तेल के जून सौदे के भाव में 1.07 प्रतिशत की कमी देखी गई। बंद होते समय तक इसमें 2.92 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 5,717 रुपये पर बंद हुआ। अगस्त के सौदे में भी 2.77 फीसदी की गिरावट आई और यह 5,732 रुपये पर बंद हुआ।