स्टॉक के अभाव में वनस्पति मिलों की भारी लिवाली के चलते 15 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान दिल्ली तेल तिलहन बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों में उछाल आया और भाव भारी लाभ के साथ बंद हुए जबकि विदेशों में कमजोर रुख की खबरों से सोयाबीन तेल में गिरावट दर्ज हुई।
स्टॉक की कमी के चलते स्टॉकिस्टों और वनस्पति मिलों की ताबड़तोड लिवाली के चलते चुनिंदा खाद्य तेलों की कीमतों में भारी उछाल आया।
बाजार सूत्रों के अनुसार शिकागो और मलयेशियाई जिंस बाजारों में कमजोर रुख की खबरों से सोयाबीन तेल की कीमतों में गिरावट आई और भाव हानि के साथ बंद हुए।
स्टॉक के अभाव में वनस्पति मिलों की भारी लिवाली के चलते तिल मिल डिलिवरी तेल के भाव 850 रुपये की भारी तेजी के साथ सप्ताहांत में 9650 रुपये प्रति क्ंविटल पर बंद हुए। सीमित आपूर्ति के बीच भारी लिवाली के चलते पामोलीन आरबीडी तेल के भाव 600 रुपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में 7700 रुपये प्रति क्ंविटल बंद हुए।