कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी के बावजूद सरकार ने आज तुरंत ही तेल की कीमतों में कटौती की संभावना से इनकार कर दिया।
पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा, ‘आपको इसके लिए इंतजार करना होगा।’ इससे पहले पेट्रेलियम मंत्री ने कहा था कि अगर कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें 67 डॉलर प्रति बैरल से कम हो जाती हैं तो सरकार ईंधन की कीमतों में कटौती करने पर विचार कर सकती है। आज कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 74 डॉलर प्रति बैरल रहीं।