गर्मियों की शुरुआत के साथ ही घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशन (एसी) की मांग काफी तेज हो गई है। इस साल अप्रैल में प्रमुख एसी कंपनियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। वोल्टास, पैनासोनिक, हिताची, एलजी और हायर जैसी कंपनियों ने पिछले महीने एसी की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है।
उद्योग के कारोबारियों के अनुसार, पिछले वर्ष अप्रैल में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण निचले आधार के प्रभाव और दबी हुई मांग के निकलने से बिक्री का आंकड़ा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अप्रैल में एसी की बिक्री अप्रैल, 2019 के महामारी-पूर्व स्तर को पार गई है।
वोल्टास के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) प्रदीप बख्शी ने कहा, अप्रैल, 2022 में एसी उद्योग ने बिक्री के लिहाज से पिछले साल के सामन महीने की तुलना में असाधारण वृद्धि देखी है। बहुत ज्यादा गर्मी पडऩे और पिछले साल के निचले आधार प्रभाव की वजह से गर्मी और बिक्री के कम आधार के कारण इस बार बिक्री 100 फीसदी से अधिक बढ़ी है।
पैनासोनिक इंडिया के कारोबार प्रमुख गौरव साह ने कहा, कंपनी ने इस साल रिकॉर्ड मांग दर्ज की है और अप्रैल के दौरान एक लाख से अधिक एसी बेचे है। उन्होंने कहा, हम एयर कंडीशनर की रिकॉर्ड मांग देख रहे हैं। इस अप्रैल में पैनासोनिक इंडिया ने 1,00,000 से अधिक इकाइयां बेचीं, जो अप्रैल 2021 की तुलना में 83 फीसदी और अप्रैल 2019 की तुलना में 67 फीसदी अधिक है।
इसके अलावा हिताची ब्रांड नाम से एसी बेचने वाली जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया की बिक्री अप्रैल, 2021 की तुलना में पिछले महीने लगभग दोगुनी से अधिक हो गई है। कंपनी को इस श्रेणी में अधिकतम मांच के सीजन के दौरान रिकॉर्ड 1,500 करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद है।
