दुनिया में ऊन के सबसे बड़े उत्पादक और निर्यातक आस्ट्रेलिया में ऊन की कीमत में इस हफ्ते काफी तेजी देखी गई।
बताया गया है कि पिछले 22 महीनों में एक हफ्ते में ऊन की कीमत में हुई यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। ऐसा वहां की मुद्रा में हुई गिरावट और चीन के आर्थिक पैकेज के चलते हुआ है।
ऑस्ट्रेलियन वूल इंडस्ट्रीज सेक्रेटेरिएट के मुताबिक, भारत और यूरोपीय देशों की ओर से मिले लिवाली समर्थन के बीच चीन के खरीदारों का आज जोर दिखा। गौरतलब है कि चीन आस्ट्रेलियाई ऊन का सबसे बड़ा खरीदार है।
इसने 9 नवंबर को 586 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता मंजूर की है ताकि संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारा जाए।