इस सीजन में दलहन के रकबे में कमी होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में दलहन की कीमतों में लगातार हो रही मजबूती से उम्मीद की जा रही है कि दीपावली तक तुअर और उड़द दाल की कीमतों में खासी बढ़ोतरी हो जाएगी।
जानकारों के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में अरहर और उड़द जैसी दालों की कीमत में लगभग 10 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। गौरतलब है कि इस साल अब तक अरहर की कीमतें 53 और उड़द की 48 फीसदी बढ़ चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इस बार उड़द की 21 फीसदी और तुअर की 15 फीसदी कम बुआई हुई है।
कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश से इस बार दलहन की फसल कमजोर होने की बात कही जा रही है। पिछले साल अगस्त में तुअर दाल की औसत कीमत 2,570 रुपये प्रति क्विंटल थी जबकि उड़द 2479 रुपये में मिल रहा था। फिलहाल तुअर 3150 रुपये और उड़द 3030 रुपये प्रति क्विंटल में बिक रहा है।
बाजार में दलहन की कीमतों में हुई वृद्धि को देखते हुए सरकार ने भी दलहन की एमएसपी में इजाफा कर दिया है। वर्ष 2007-08 में तुअर दाल की एमएसपी जहां 1,550 रुपये प्रति क्विंटल थी वहीं 2008-09 में इसमें 29 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई।इसी प्रकार उड़द की एमएसपी भी 48 फीसदी बढ़ाकर 1,700 रुपये प्रति क्विंटल की बजाए 2500 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
जानकार बताते हैं कि किसानों की दलहन फसल में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। पल्सेज इंपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के. सी. भरतिया कहते हैं कि पिछले 15 सालों से दलहन की कीमतों में कोई खास वृद्धि न होने से इसके उत्पादन पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसलिए दलहन की एमएसपी में की गई बढ़ोतरी बहुत जायज है।
इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में दलहन की कीमतें बढ़ रही हैं जिससे भारतीय बाजार अछूते नहीं रह सकते। बाजार में मौजूद स्टॉक और परिस्थितियों को आधार माना जाए तो आने वाले दो-तीन महीनों के अंदर दलहन की कीमतों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी।
गौरतलब है कि दलहन की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके वायदा कारोबार पर जनवरी 2007 से रोक लगा रखी है। रोक लगाये जाने के समय उड़द की कीमत 2,687 रुपये थी।