कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल व डीजल के घरेलू दाम नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। आज पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
आज की बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
पेट्रोल का अधिक तम बिक्री मूल्य 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 89.87 रुपये प्रति लीटर रहा है। इस स्तर पर कीमतें जुलाई में बनी रहीं और अगस्त, 2021 में इसमें कुछ कमी आई। कच्चे तेल के इंडियन बास्केट, जिस भाव पर भारत के तेलशोधक कच्चा तेल लेते हैं, की कीमत जुलाई में 71,63 जॉलर प्रति बैरल और अगस्त में 73.46 डॉलर प्रति बैरल रही। पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड एनॉलिसिस सेल के मुताबिक 27 सितंबर को इसकी कीमत 76.89 डॉलर प्रति बैरल रही।
ब्रेंट क्रूड, जो वैश्विक तेल के 80 प्रतिशत कारोबार का मानक हैै, मंगलवार को 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 1 सितंबर को यह 71.59 डॉलर प्रति बैरल पर था। ऑर्गेनाइजेशन आफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (ओपेक) की ओर से आपूर्ति की ओर से चिंता और बढ़ती मांग पूरी न हो पाने के कारण यह तेजी आई है।
उपभोक्ताओं के हिसाब से देखें तो कच्चे तेल की कीमत में 1 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी होने पर पेट्रोल व डीजल के दाम में क्रमश: 30 पैसे और 50 पैसे की बढ़ोतरी होती है।
वैश्विक तेजी के साथ तेल कंपनियों ने 24 सितंबर, 2021 से डीजल के खुदरा दाम में बढ़ोतरी शुरू की। इसके पहले 15 जुलाई, 2021 को डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी को तेल कंपनियों ने मंगलवार तक रोके रखा। पेट्रोल के दाम में आखिरी बार बढ़ोतरी 17 जुलाई, 2021 को की गई थी।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘कच्चे तेल की कीमत करीब 3 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। वैश्विक उत्पादन में व्यवधान की वजह से ऊर्जा कंपनियों को अपने स्टॉक का तेल इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इसी वजह से अमेरिका के कच्चे तेल का भंडार तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है।’
जेड मोड़ सहित 20 सुरंगों पर चल रहा है काम
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर बनाई जा रही 6.5 किलोमीटर की जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। यह सुरंग रणनीतिक दृष्टि से काफी महत्त्वूपर्ण है। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में 32 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 20 सुरंगों का निर्माण कर रहा है। इसके अलावा लद्दाख में 20 किलोमीटर की 11 सुरंग का निर्माण चल रहा है। भाषा