दिल्ली मंत्रिमंडल ने भी पेट्रोल पर वैट घटाने का निर्णय लिया है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये लीटर सस्ता हो गया है। इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिली है, बल्कि पेट्रोल पंप मालिकों को भी बड़ी राहत मिली है। पहले दिल्ली में पेट्रोल महंगा होने से लोग इसे भरवाने पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती शहरों का रुख कर रहे थे। अब दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती शहरों के लगभग बराबर हो गए हैं। इससे ग्राहकों द्वारा दिल्ली में पेट्रोल भरवाने को तरजीह देने से इसकी बिक्री बढ़ेगी।
दिल्ली में अब पेट्रोल 95.97 रुपये लीटर हो गया है, जबकि नोएडा में इसके दाम 95.51 रुपये, गाजियाबाद में 95.29 रुपये, गुरुग्राम में 95.90 रुपये और फरीदाबाद में 96.22 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज मंत्रिमंडल ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर 19.42 फीसदी कर दी है। वैट की दर में 10.58 फीसदी की कटौती करने के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 8 रुपये सस्ता हो गया है। नोएडा में डीजल 87.01 रुपये और गुरुग्राम में 87.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि दिल्ली में 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। लिहाजा, दिल्ली में डीजल पर वैट की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वैट घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती शहरों के लगभग बराबर होने से दिल्ली के पेट्रोल पंप डीलरों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण ने बताया कि दिल्ली में पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती शहरों की तुलना में पेट्रोल 8 रुपये महंगा था।
