सरकारी कंपनी पीईसी ने आयातित दाल की बिक्री के लिए घरेलू व्यापारियों और कंपनियों से बोली आमंत्रित की है। पीईसी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि कंपनी कितना दाल बेचेगी।
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस बाबत 26 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी और इस पर अंतिम फैसला 2 अप्रैल को लिया जाएगा।कंपनी की योजना तुअर, उड़द, मूंग और चना दाल बेचने की है। मूंग दाल को छोड़कर बाकी दाल के कम से कम 300 टन के लिए बोली लगाना जरूरी होगा। मूंग दाल के लिए यह मात्रा 500 टन निर्धारित की गई है।
पीईसी ने तुअर दाल मलावी, मोजांबिक, म्यांमार और केन्या से मंगाई थी जबकि चना दाल ऑस्ट्रेलिया का है। ये दालें मुंबई और चेन्नई के गोदाम में मौजूद हैं। कहा गया है कि बोली लगाने वालों को इस बात की भी जानकारी देनी होगी कि वे माल कहां से उठाना पसंद करेंगे। घरेलू मांग पूरा करने के लिए सरकार ने 14.02 लाख टन दाल के आयात का समझौता किया है और इसमें 10.7 लाख टन दाल 8 फरवरी को पहुंच चुका है।