चाय उद्योग के सूत्रों के मुताबिक, कोयंबटूर में पिछले हफ्ते हुई नीलामी में चाय की कीमतों में आंशिक उछाल देखा गया। कीमतों में यह तेजी चाय की मांग बढ़ने की वजह से आई है। चाय की अच्छी किस्मों सीटीसी मीडियम व बोल्ड लिफ में भी उछाल दर्ज की गई। हालांकि चाय की औसत व निम्न किस्मों की दर में कोई बदलाव नहीं देखा गया। अच्छी किस्म की सीटीसी डस्ट की कीमत में 65 से 69 रुपये का उछाल दर्ज किया गया।
