इस साल नवंबर महीने में चाय की ऑनलाइन नीलामी शुरू हो जाएगी। चाय बोर्ड के सीनियर अफसर ने कहा कि इस बाबत सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग अगले महीने की जाएगी।
चाय बोर्ड की उपाध्यक्ष रोशनी सेन ने कहा – सारी चीजें तय कार्यक्रम के अनुसार है और सितंबर में हम सॉफ्टवेयर और सिस्टम टेस्टिंग का काम पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि नवंबर में चाय की ऑनलाइन नीलामी शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन नीलामी काफी पहले शुरू हो जाती, लेकिन चूंकि दुर्गापूजा नजदीक है, लिहाजा अब यह नवंबर में ही हो पाएगा। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचना प्रौद्योगिकी महकमे ने ऑनलाइन नीलामी के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
चाय बोर्ड का मानना है कि ऑनलाइन नीलामी शुरू होने से देश में चाय के वायदा कारोबार को सरलता से शुरू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन नीलामी ने न सिर्फ चाय की बेहतर कीमत मिलेगी बल्कि नीलामी की सारी प्रक्रिया सरल व पारदर्शी हो जाएगी।
देश में फिलहाल गुवाहाटी, कोच्चि, सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में चाय नीलामी केंद्र है। भारत चाय उत्पादकों में अग्रणी है। पूर्वी राज्यों में असम और पश्चिम बंगाल चाय के बड़े उत्पादक हैं जबकि दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक का अपना स्थान है। साल 2008 में कुल 96.2 करोड़ किलोग्राम चाय की पैदावार की उम्मीद है।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के इग्जेक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट (आईटी) ने बताया कि ऑनलाइन नीलामी शुरू होने से चाय के कारोबार से जुड़े सभी लोग एक प्लैटफॉर्म पर आ जाएंगे। इनमें नीलामी के आयोजनकर्ता, बिक्रेता व उत्पादक, ब्रोकर, खरीदार और गोदाम के व्यवस्थापक शामिल हैं।