देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स के प्रमोटर फाइनेंशियल टेक्नोलोजीस लिमिटेड (एफटीआईएल) और नेशनल एग्रीक्लचर कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नाफेड)के सहयोग से शुरु किया जाने वाला देश का पहला नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) अगस्त के पहले सप्ताह में काम करना शुरु कर देगा।
इस एक्सचेंज को महाराष्ट्र, कर्नाटक गुजरात और बिहार में ऑन लाइन ट्रेडिंग शुरु करने का लाइसेंस मिला गया है। यहां कमोडिटी जिंसों की कीमत मंडियों की तरह माल को देखकर नहीं बल्कि माल के गुणवत्त के आधार पर तय किये जाएंगे। इस एक्सचेंज में जिंसों के कई अनुबंध पेश किये जाएगे।
एनएसईएल के शुरु होने से भारत में भी जिंसों के हाजिर एवं वायदा दोनों तरह के कारोबार के लिए राष्ट्रीय स्तर का इलेक्ट्रनिक बाजार उपलब्ध हो जाएगा। एनएसईएल सभी सौदो के लिए काउंटर पार्टी गारंटी उपलब्ध देगा। यहा हाजिर और डिमेट दोनों रुप में डिलीवरी सुविधा उपलब्ध होगी। एनएसईएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अंजनि सिन्हा के अनुसार यह एक्सचेज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंच देने की एक पहल है। एक्सचेंज जिसों के विविध अनुबंध शुरु करेगा।
शुरुआत में ये अनुबंध देश की मंडियों में आने वाले प्रत्येक सरप्लस एवं अच्छे माल के लिए होगे। उदाहरण के लिए, मंडियों में यदि 50 तरह के गेहूं की आवक होती है तो ऐसे में एनएसईएल इन केंद्रों में 50 अलग-अलग अनुबंध शुरु करेगा।