नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) आगामी रबी सीजन में टर्नओवर बढ़ाने के लिए अभी से अपनी कारोबारी रणनीति तैयार करने में जुट गया है।
एक्सचेंज कई नई जिंसों में अनुंबध शुरु करने के साथ 31 मई तक टर्नओवर आधारित ट्रांजैक्शन फीस नहीं लेने का फैसला किया है। कारोबारियों की सुविधा के लिए एक्सचेंज 10 नए डिलिवरी सेंटर भी खोलने जा रहा है।
एनएसईएल का दैनिक सर्वाधिक कारोबार 105 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। रबी सीजन के दौरान एक्सचेंज का टर्नओवर 20 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य है। हाल ही में नेशनल एग्रीक्लचरल कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेफेड) ने महाराष्ट्र कॉटन के 77200 गांठों की बिक्री की जिसकी कीमत 78.89 करोड़ रुपये थी।
एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा ने कहा, ’15 अक्टूबर 2008 को एनएसईएल की शुरुआत के समय लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए हमने 31 मार्च 2009 तक ट्रांजैक्शन फीस नहीं लेने का फैसला किया था जिसको अब बढ़ाकर 31 मई 2009 कर दिया गया है।’
इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से सौदा करने वालों को एक्सचेंज 31 मई तक, नेस्ट टर्मिनल का इस्तेमाल करने वाले कारोबारियों को 10 टर्मिनल बिना यूजर आईडी चार्जेस के उपयोग करने की छूट दी गई है।
महीने के आखिर तक महाराष्ट्र और गुजरात में 10 नए डिलिवरी सेंटर खोले जाएंगे। एनएसईएल टर्नओवर बढ़ाने के लिए गेहूं, इलायची, काली मिर्च, पीली मटर और सरसों के नए अनुबंध शुरू करने वाला है। इसके साथ ही नॉन फेरस मेटल-कॉपर, एल्युमीनियम, जस्ता, सीसा और टिन में भी अगर नियामक की मंजूरी मिल गई तो अनुबंध लांच करने की तैयारी में है।
