अंतरराष्ट्रीय कीमत में हुई बढ़ोतरी और खरीदारी रुझान के जारी रहने की वजह से शुक्रवार को अलौह धातु बाजार में निकल और टिन जैसे चुनिंदा क्षार धातुओं की कीमत में 3 से 5 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गयी।
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के सौदों केनवीकरण के चलते इसकी कीमत में 2 रुपये प्रति किलो और की तेजी देखी गयी। कारोबारियों के अनुसार, लंदन के धातु बाजार में तेजी का रुख ही इन धातुओं की कीमत में बढोतरी की प्रमुख वजह है।
निकल प्लेट (4 गुना 4), (9 गुना 9) और (4 गुना 24) में हरेक की कीमत 5 रुपये बढ़कर क्रमश: 1370-1430 रुपये, 1375-1440 रुपये और 1385-1450 रुपये प्रति किलो के स्तर तक जा पहुंची। बेहतर उठान के चलते टिन इनगॉट की कीमत 3 रुपये चढ़कर 843 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ।
बैटरी कंपनियों की मांग की वजह से सीसा इनगॉट और सीसा आयातित दोनों का दाम 2 रुपये चढ़कर 102 रुपये और 137-140 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है। हालांकि दूसरी क्षार धातुओं के दाम अपने पहले के स्तर पर ही टिके रहे।