पशु आहार उत्पादकों के संगठन नैशनल कैटल फीड कारपोरेशन (एनसीएफसी) ने पशुपालकों और दूध उत्पादकों के लिए जागरुकता अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान के तहत पशुपालकों को इस बात का प्रशिक्षण दिया जाएगा कि कैसे पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता में वृद्धि की जाए।
साथ ही पशुओं के संतुलित आहार, इंजेक्शनों से परहेज आदि मुद्दों से अवगत कराया जाएगा। संगठन का उद्देश्य डेयरी उद्योग को बढ़ावा देना है।