सरसों की कीमतों में तेजी
उत्तर भारत में सफेद सरसों की कीमतों में मजबूती का रुख है। कारोबारियों के मुताबिक बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत पूरे उत्तर भारत की मंडियों में सफेद सरसों की आवक 120000 से 140000 रुपये प्रति बोरी रही।
एक बोरा सफेद सरसों में 85 किलोग्राम सरसों होता है। एजेंसी
चाय की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी
स्थानीय कारोबारियों के मुताबिक इस सप्ताह की नीलामी के बाद केन्या चाय की कीमतों के मिले-जुले नतीजे आए। कुछ किस्म की चाय की बिक्री धीमी रही। नतीजतन चाय की कुल बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मोमबासा आधारित अफ्रीकी चाय ब्रोकर्स (एटीबी) के मुताबिक 129589 पैकेट चाय बिक्री के लिए उपलब्ध थे।
इनमें से 25209 पैकेट चाय नहीं बिक पाई। एक बाजार विज्ञप्ति में निर्यातक जेम्स फिनले ने बताया कि बुधवार को नीलामी के लिए 129589 पैकेट उपलब्ध थे जो गत सप्ताह के मुकाबले बढ़त को दर्शाते है।
एटीबी के मुताबिक यूके की तरह पाकिस्तान,यमन और मध्यपूर्व के दूसरे देश पिछले सप्ताह की तुलना में अधिक चाय मंगा रहे हैं। गौरतलब है कि केन्या विश्व भर में काली चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश है।