घरेलू बाजार में दाल की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने 69,000 टन दाल आयात करने की योजना बनाई है और इस बाबत टेंडर जारी किया है।
इस टेंडर की अंतिम तारीख 2 अप्रैल है जबकि टेंडर किसे दिया जाए, इस पर फैसला 9 अप्रैल को लिया जाएगा। कंपनी पीले मटर के 57,000 टन और अरहर व काली उड़द दाल के 6,000 टन का आयात करेगी। हालांकि कंपनी ने इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि दाल नई फसल की होनी चाहिए, जबकि अरहर और उड़द किस्म म्यांमार मूल की होनी चाहिए।
इसके अलावा बोलीदाताओं को कम-से-कम 2,000 टन के खरीद-फरोख्त का फिक्र करना पड़ेगा। कंपनी का आगे कहना है कि दाल की इन दो किस्मों की पहली खेप अप्रैल-मई महीने में मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के बंदरगाहों पर पहुंचनी चाहिए यानी इसकी डिलिवरी इन्हीं बंदरगाहों पर स्वीकार की जाएंगी।
जबकि पीली मटर के 22,000 टन फ्रांस से जुलाई-अगस्त में और दूसरी खेप के 35,000 टन सितंबर-नवंबर माह में कनाडा से आपूर्ति करवाई जाएगी। ये खेप मुंबई, विशाखापत्तनम बंदरगाहों पर उतारी जाएगी। पीली मटर मात्रा के लिहाज से 10,000 टन की खेप में होने का साफ उल्लेख है।