सरकारी एजेंसी एमएमटीसी ने 15 हजार टन सफेद चीनी के निर्यात के लिए चीनी मिलों से निविदाएं आमंत्रित की है।
अपनी वेबसाइट पर जारी सूचना में एजेंसी ने बताया कि 8 जनवरी को बोली खुलेगी और 28 जनवरी को निविदा के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
एमएमटीसी के मुताबिक, मिलों को मौजूदा सीजन की चीनी के निर्यात को प्राथमिकता देनी होगी। चीनी का निर्यात 50 किलोग्राम के पॉलीप्रॉपीलीन की बोरी या 100 किलोग्राम की जूट की बोरी में करना होगा।
बताया गया कि अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 30 दिनों के भीतर निर्यात करना होगा। मालूम हो कि सितंबर 2008 में खत्म सीजन में देश से करीब 50 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया। जबकि पिछले साल 2.65 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हुआ था, वहीं मांग 2.20 करोड़ टन का रहा।