अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के संबंध में जारी नकारात्मक खबरों के बीच सोमवार को एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में मिलाजुला रुख देखने को मिला।
ट्रेडर्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की इन खबरों से कच्चे तेल की मांग ढीली पड़ने की आशंका है। मंगलवार सुबह न्यू यॉर्क में जुलाई डिलिवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड का वायदा भाव 4 सेंट लुढ़ककर 127.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार को न्यू यार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में भाव 127.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
उधर, लंदन में जुलाई डिलिवरी के लिए ब्रेंट नार्थ सी क्रूड का वायदा भाव 13 सेंट चढ़कर 127.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 127.78 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। सिडनी स्थित कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के एक कमोडिटी विश्लेषक डेविड मूर ने कि कहा कच्चे तेल की कीमतों में शुक्रवार के भाव के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।