मेंथा वायदा पर उफान को देखते हुए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने इसकी खरीद पर जो स्पेशल मार्जिन लगाया था, उसे अब पूरी तरह हटा लिया है।
एक अगस्त को एमसीएक्स ने इस पर लगे 7.5 फीसदी के स्पेशल मार्जिन को हटा लिया। इससे पहले 23 जुलाई को 10 फीसदी का स्पेशल मार्जिन हटा लिया गया था। एमसीएक्स के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वायदा बाजार आयोग के नियमों के मुताबिक, किसी जिंस की कीमत अगर लगातार बढ़ रही हो तो उसकी कीमत पर लगाम लगाने यानी उसे स्थिर करने के लिए स्पेशल मार्जिन के हथियार का इस्तेमाल किया जाता है।
इसी नियम के तहत एमसीएक्स ने 12 जुलाई को मेंथा पर 7.5 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाया था और इसके बाद भी कीमत में स्थिरता न आते देख 15 जुलाई को 10 फीसदी का अतिरिक्त स्पेशल मार्जिन लगा दिया था। एमसीएक्स की इस पूरी कवायद के बाद मेंथा वायदा पर कुल मार्जिन 22.5 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया था।