घरेलू रसोई गैस (14.2 किलो) सिलिंडर के दाम में आज 25 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं वाणिज्यिक रसोई गैस (19 किलो) सिलिंडर की कीमत भी 76 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ गई है।
कच्चे तेल और उसके उत्पादों के अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी की वजह से यह बञ्ढ़ोतरी हुई है। कीमतों में यह बढ़ोतरी वैश्विक मांग में तेजी के अनुमान की वजह से हो रही है क्योंकि पूरी दुनिया में तेजी से टीकाकरण का काम चल रहा है।
मार्च, 2021 के बाद से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के दाम में यह पहली बढ़ोतरी है। फरवरी, 2021 में कीमतों में 3 बार बढ़ोतरी की गई थी, उसके बाद 1 मार्च को दाम बढ़े थे। अप्रैल से जून 2021 के बीच रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ, जब पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव चल रहे थे। चुनाव मई के पहले सप्ताह में खत्म हुआ।
रसोई गैस के नए दाम जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे। कीमत में बढ़ोतरी के पहले दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 809 रुपये प्रति सिलिंडर थी, जबकि वाणिज्यिक सिलिंडर की कीमत 1,473.50 रुपये थी। अनुमान के मुताबिक अब राष्ट्रीय राजधानी में घरेलू सिलिंडर की कीमत 834.50 रुपये होगी।
कीमतों में यह बढ़ोतरी पूरे देश के रसोई गैस ग्राहकों पर लागू होगी। इस समय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के 8 करोड़ ग्राहक हैं। वहीं गैर पीएमयूवाई रसोई गैस उपभोक्ताओंं की संख्या 20.72 करोड़ है।
फरवरी के बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि पीएमयूवाई के तहत 1 करोड़ और ग्राहक जोडऩे का लक्ष्य है। इसके बाद रसोई गैस ग्राहकों की संख्या मार्च 2022 तक 30 करोड़ हो जाएगी।
