अक्टूबर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज यानी 1 अक्टूबर से 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 37.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक दाम घटा दिए गए हैं। ये खुशखबरी देश में चल रहे त्योहारों के सीजन के समय में दी गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडरों के रेट अभी कम नहीं हुए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में अब एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1859.50 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने इसकी कीमत 1885 रुपये थी। बता दें कि 1 सितंबर को भी देश की राजधानी में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 91.50 रुपये की कटौती हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे से नए रेट लागू कर दिए गए हैं।
जानिए प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम:
दिल्ली- 1,859 रुपये
कोलकाता- 1,959 रुपये
मुंबई-1,811 रुपये
चेन्नई- 2,009 रुपये