अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे पाम तेल में कमजोरी के रुझान से घरेलू बाजार भी अछूता न रह सका। बुधवार को एमसीएक्स के शुरुआती कारोबार में पाम तेल के वायदा भाव में 4 फीसदी की कमी हुई और इसने निचले सर्किट को छू लिया।
एमसीएक्स में अगस्त और सितंबर महीनों के वायदा अनुबंधों में 4-4 फीसदी की कमी हुई। एक्सचेंज में 10 किलोग्राम के सौदे की कीमत 458.10 रुपये और 459.40 रुपये आंकी गयी। जुलाई महीने के अनुबंध में भी 3.74 फीसदी की कमी हुई और 10 किलोग्राम तेल की कीमत 463.50 रुपये तक पहुंच गयी।
कार्वी कॉमट्रेड के वीरेश हीरेमठ ने बताया कि बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स में जोरदार गिरावट होने से घरेलू बाजार में भी कच्चे पाम तेल की कीमतों में जोरदार गिरावट हुई है। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स में सबसे सक्रिय अक्टूबर महीने के अनुबंध में 5.84 फीसदी की गिरावट हुई।