बीएस बातचीत
कपड़ा सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह ने श्रेया नंदी के साथ बातचीत में कहा कि भले ही अभी 10 राज्यों ने पीएम मित्र में रुचि दिखाई है, लेकिन सरकार जब प्रस्ताव आमंत्रित करेगी तब कई और राज्य इसमें रुचि दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेगा टेक्सटाइल पार्क बड़ी मात्रा में एफडीआई आकर्षित करेंगे। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:
किन राज्यों ने टेक्सटाइल पार्क के लिए रुचि दिखाई है? क्या आप विदेशी खरीदारों या निजी पक्षों से रुचि की उम्मीद कर रहे हैं?
लिखित संवाद के आधार पर 10 राज्यों गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, राजस्थान और पंजाब ने संकेत दिए हैं कि उनके पास 1,000 एकड़ से अधिक जमीन है और वे अपने यहां एक टेक्सटाइल पार्क को विकसित करने में दिलचस्पी दिखाएंगे। और भी कई राज्य इसको लेकर इच्छुक हो सकते हैं और हमने अभी सभी राज्यों से प्रस्ताव नहीं लिया है। प्रस्तावों का ‘चुनौती की दृष्टि’ से आकलन किया जाएगा और उसके बाद चयनित किया जाएगा।
कपड़ा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति के बावजूद विदेशी निवेश उल्लेखनीय नहीं रहा है जिसकी वजह जमीन, बिजली, पानी की उपलब्धता, मंजूरी, सड़क संपर्क आदि जैसे मसले हैं। यदि हम विश्व स्तर का औद्योगिक बुनियादी ढांचा तैयार करेंगे तब निवेशकों को बाकी सुविधाओं को लेकर चिंता नहीं होगी।
चूंकि विगत में एकीकृत वस्त्र पार्क के लिए योजना (एसआईटीपी) अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल नहीं रहा है, ऐसे में पीएम मित्र को सफल बनाने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है?
मैं इस बात से अहसमत नहीं हूं कि एसआईटीपी योजना सफल नहीं हो पाई। पिछले एक महीने में मैंने सात एकीकृत टेक्टसटाइल पार्कों का दौरा किया है। प्रबंधन कारणों से एक को छोड़कर बाकी छह पूर्णत: या आंशिक तौर पर काम कर रहे हैं। मेरे विचार से उन्होंने अच्छा काम किया है।
लेकिन, हां कुछ बदलाव हैं। वे पार्क बहुत अधिक छोटे हैं और 220 एकड़ के क्षेत्रफल में फैले होने के कारण पैमाने का लाभ नहीं देते हैं।
मित्र के तहत हम कम से कम 1,000 एकड़ जमीन ले रहे हैं। एसआईटीपी योजना में राज्य की भूमिका कम थी और उन्होंने निजी कंपनियों को जमीन नहीं दी। मित्र में राज्य जमीन मुहैया कराएंगे जो कि पार्क के आवंटन के लिए मूलभूत जरूरत है। इसमें राज्य सरकार की भागीदरी कहीं अधिक सार्थक होगी। यह भी एक एकीकृत मूल्य शृंखला होगी।
चयन के मानदंड और प्रमुख विशेषताएं क्या होंगी? दिशानिर्देश आने की उम्मीद हम कब तक कर सकते हैं?
टेक्सटाइल पार्क या तो ग्रीनफील्ड या ब्राउनफील्ड होंगे। हम बुनियादी ढांचा लागत की 30 फीसदी विकास पूंजी समर्थन के रूप में देंगे जो ग्रीनफील्ड के लिए अधिकतम 500 करोड़ रुपये और ब्राउनफील्ड के लिए 200 करोड़ रुपये होगी। अन्य घटक प्रतिस्पर्धी प्रोत्साहन समर्थन है। दिशानिर्देश एक महीने में अधिसूचित कर दी जाएगी। दिशानिर्देशों में विस्तृत मानंदड का उल्लेख किया जाएगा।