सीमित आपूर्ति के बीच स्थानीय मांग बढ़ने से 15 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान दिल्ली-दलहन और दाल बाजार में चना, मलका, मसूर और मसूर दाल की कीमतों में तेजी दर्ज हुई।
खरीदारी और बिकवाली के बीच अन्य दलहन और दालों के भाव पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए।
बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच स्थानीय मांग बढ़ने से दालों की कीमतों में उछाल आया। उन्होंने बताया कि हरी सब्जियों के आसमान छूते दामों के कारण दालों की मांग बढ़ गई।
मूंग, मलका, मसूर, उड़द और चना दाल के भाव कम आपूर्ति के बीच स्टॉकिस्टों और स्थानीय कारोबारियों की मांग बढ़ने से तेजी दर्शाते हुए बंद हुए।
दाल मूंग छिल्का स्थानीय और सर्वोत्तम क्वॉलिटी के भाव क्रमश: 2800-3000 रुपये और 3050-3400 रुपये से बढकर सप्ताहांत में क्रमश: 2800-3050 रुपये और 3100-3400 रुपये प्रति क्ंविटल पर बंद हुए।
मूंग दाल धोया स्थानीय और सर्वोत्तम क्वॉलिटी के भाव क्रमश: 2900-3100 रुपये और 3100-3500 रुपये से बढ़कर सप्ताहांत में क्रमश: 2900-3150 रुपये और 3100-3550 रुपये प्रति क्ंविटल पर बंद हुए।
मसूर दाल स्थानीय और सर्वोत्तम क्वॉलिटी के भाव क्रमश: 3700-3900 रुपये और 4000-4150 रुपये से बढ़कर सप्ताहांत में क्रमश: 3900-4100 रुपये और 4200-4500 रुपये प्रति क्ंविटल पर बंद हुए। लिवाली का भारी समर्थन मिलने से दाल चना सर्वोत्तम क्वॉलिटी के भाव 3200-3300 रुपये से बढ़कर सप्ताहांत में 3200-3350 रुपये प्रति क्ंविटल पर बंद हुए।