कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच ईरान ने कहा है कि वह अपने तेल उत्पादन क्षमता की समीक्षा कर रहा है।
हालांकि तेल उत्पादन में कटौती या किसी भी तरह की परिवर्तन का कोई भी निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। ईरान के तेल मंत्री गुलाम हुसैन नोजारी ने मंगलवार को यह बात कही। उधर अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि तेल की बढ़ी कीमतों की वजह से तेल की वैश्विक खपत में कमी हो सकती है।
इससे पहले ईरान की एक समाचार एजेंसी ने विश्वस्त सूत्र के हवाले से कहा था कि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल उत्पादक ईरान संभवत: अगले महीने से कच्चे तेल के उत्पादन में 4 लाख से 10 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती करना शुरू सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि तेल मंत्री ने कहा है कि देश तेल उत्पादन की गंभीरता से समीक्षा कर रहा है पर इस बारे में निर्णय लिए जाने की खबर पूरी तरह से गलत है।
बीते मार्च में नोजारी ने कहा था कि ईरान की इस्लामिक क्रांति के बाद देश में कच्चे तेल का उत्पादन फिलहाल उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका है। 42.03 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल के उत्पादन के साथ यह देश ओपेक का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यातक बन चुका है। इससे ज्यादा उत्पादन इसी साल के फरवरी में था।