चाय के प्रमुख उत्पादक देश केन्या में चाय उत्पादन में आई बड़ी गिरावट के चलते भारत का चाय निर्यात अगस्त महीने में 4 फीसदी बढ़ गया।
इस बढ़ोतरी के साथ ही साल 2008 के पहले आठ महीने में चाय का लदान करीब 20 फीसदी उछल गया। चाय बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने में 18.47 मिलियन किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ जबकि एक साल पहले इस अवधि में 17.78 मिलियन किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ था।
इस साल के पहले आठ महीने में चाय का लदान 124.04 मिलियन किलोग्राम पर पहुंच गया जबकि एक साल पहले इस अवधि में 106.64 किलोग्राम चाय का लदान हुआ था।चाय बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने कहा कि चाय के सबसे बड़े उत्पादक केन्या में उत्पादन में गिरावट के चलते दुनिया के खरीदारों ने भारत और चीन का रुख किया।
हालांकि अगस्त महीने में चाय के निर्यात में हुई बढ़ोतरी मामूली है क्योंकि जुलाई महीने में चाय निर्यात में 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। चाय उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि अगर मात्रा के लिहाज से देखा जाए तो अगस्त में चाय निर्यात का आंकड़ा जुलाई के स्तर का ही है।
इस साल जुलाई में 18.16 मिलियन किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ जबकि एक साल पहले इस महीने में 11.88 मिलियन किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ था। अगर कीमत के लिहाज से देखा जाए तो अगस्त महीने में चाय के निर्यात मूल्य में 15 फीसदी का उछाल रहा और यह 218.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक साल पहले इस महीने में यह आंकड़ा 189.15 करोड़ रुपये का चाय निर्यात हुआ था।जनवरी से अगसस्त के बीच चाय का लदान बढ़कर 1314.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि एक साल पहले इस अवधि में 1099.42 करोड़ रुपये का चाय का लदान हुआ था।
दुनिया में चाय केदूसरे सबसे बड़े चाय उत्पादक भारत में अगस्त महीने में चाय का उत्पादन छह फीसदी बढ़ा और यह 123.10 मिलियन किलोग्राम पर पहुंच गया। एक साल पहले इस अवधि में 116.28 मिलियन किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ था।
जनवरी से अगस्त के दौरान चाय का उत्पादन 599.73 किलोग्राम के स्तर पर रहा जबकि एक साल पहले इस अवधि में 576.07 किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ था।अगस्त महीने में चाय के आयात में 70 फीसदी की तेजी रही और यह 2.41 मिलियन किलोग्राम पर पहुंच गया जबकि एक साल पहले इस अवधि में 1.42 मिलियन किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ था।
इसी तरह जनवरी से अगस्त केदौरान 12.68 मिलियन किलोग्राम चाय का आयात हुआ जबकि एक साल पहले इस अवधि में 9.39 मिलियन किलोग्राम चाय का आयात हुआ था।अगर कीमत के लिहाज से देखा जाए तो अगस्त महीने में एक साल पहले इसी महीने के मुकाबले चाय का आयात मूल्य लगभग दोगुना हो गया।
इस अगस्त में 17.01 करोड़ रुपये के चाय का आयात हुआ जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 8.31 करोड़ रुपये था। साल के पहले आठ महीने में कुल 93 करोड़ रुपये की चाय का आयात हुआ जबकि एक साल पहले इस अवधि में 64 करोड़ रुपये की चाय का आयात हुआ था।
ब्लैक टी की बात करें तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है। हालांकि चीन का स्थान अब भी अग्रणी बना हुआ है क्योंकि वहां 1094 मिलियन किलोग्राम चाय का उत्पादन अनुमानित है जबकि भारत में 945 मिलियन किलोग्राम चाय का उत्पादन हो सकता है। केन्या विश्व में चाय का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और यहां 2007 में 369.61 किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ था।