भारतीय विदेश व्यापार के महानिदेशक ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद भारत बांग्लादेश को 450,000 टन गैर-बासमती चावल निर्यात करेगा। उल्लेखनीय है कि अब तक 20,000 रुपये प्रति टन से कम कीमत वाले चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके तहत स्टेट ट्रेडिंग कारपोरेशन, एमएमटीसी लिमिटेड, पीईसी लिमिटेड और नैशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एक-एक लाख टन चावल निर्यात करेगी, जबकि पश्चिम बंगाल एसेनशियल कमोडिटी सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड 50,000 टन चावल का निर्यात करेगी।
प्रतिबंध के बावजूद बांग्लादेश को चावल निर्यात करने की अनुमति देने के कारण में नोटिफिकेशन में कुछ नहीं कहा गया है। गौरतलब है कि प्राकृतिक आपदा झेल रहे बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से चावल आपूर्ति करने की मांग की थी, ताकि लोगों को खाद्यान्न संकट का सामना न करना पड़े।
बांग्लादेश में आए भंयकर चक्रवात से प्रभावित लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए जून माह के अंत तक तकरीबन 20 लाख खाद्यान्न की जरूरत है। गौरतलब है कि नवंबर माह में वहां आए भयंकर चक्रवात में 3,300 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं लाखों लोग बेघर हो गए थे।