भारत से रूस को होने वाले तंबाकू निर्यात में फरवरी महीने के दौरान गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी में सिर्फ 144 टन तंबाकू का निर्यात हुआ जबकिपिछले साल फरवरी में 1576 टन तंबाकू का निर्यात हुआ था।
निर्यात में गिरावट मॉस्को में इस कमोडिटी पर लगी पाबंदी के चलते दर्ज की गई है। तंबाकू बोर्ड के चेयरमैन जे. सुरेश बाबू ने कहा कि पाबंदी ने निर्यात को प्रभावित किया है। खासकर फरवरी महीने में विदेश को की जाने वाली बिक्री में खासी गिरावट दर्ज की गई है।
फरवरी में 114 टन वर्जिनिया तंबाकू का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल फरवरी में 1576 टन तंबाकू का निर्यात हुआ था। अगर तंबाकू निर्यात को रकम के हिसाब से देखें तो फरवरी का आंकड़ा 36.01 लाख पर पहुंच गया है जबकि पिछले साल फरवरी में यह 1235.08 लाख के स्तर पर था। तंबाकू निर्यात के लिए रूस भारत का मुख्य डेस्टिनेशन है।
रूस ने 28 जनवरी को उस समय तंबाकू के आयात पर पाबंदी लगा दी थी, जब इसमें खतरनाक कीटनाशक पाया गया था। हालांकि बाद में इस पाबंदी को आंशिक रूप से हटा लिया था। वर्जिनिया तंबाकू कम निकोटीन के लिए जाना जाता है।
बोर्ड ने कहा कि दूसरे देशों को मसलन बेल्जियम को होने वाला तंबाकू निर्यात बढ़कर 1178 टन पर पहुंच गया जबकि पिछले साल फरवरी में यह 843 टन के स्तर पर था। इस वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में तंबाकू निर्यात में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।